नई दिल्लीः होंडा ने भारत में नई सीडी110 ड्रीम डीलक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. कंपनी की तरफ से गाड़ी पर 10 साल की वारंटी दी गई है.
बाइक को रेड+ब्लैक, ब्लू+ब्लैक, ग्रीन+ब्लैक और ग्रे+ब्लैक में पेश किया गया है. इसमें eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन दिया गया है. जो 109.51 cc, एयर-कूल्ड इंजन 8.6 hp की मैक्सिमम पावर और 9.30 NM का अधितम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा 4 स्पिड गियरबॉक्स देखने को मिलता है.
साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ मोड उपलब्धः
वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो ये बाइक ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलैंप और 720 mm लंबी सिंगल सीट से लैस है. एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ मोड भी इसमें दिया गया है. इसके अलावा गाड़ी में 5-स्पोक सिल्वर कलर अलॉय व्हील, इक्वलाइज़र और क्रोम फिनिश मफलर कवर, के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम मौजूद है.
ब्रेकिंग के लिए गाड़ी ने दोनों पहियों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके साथ ही आगे की तरफ डायमंड-टाइप फ्रेम और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.