Honda CD110 भारत में हुई लॉन्च, प्लेटिना और स्टार सिटी से होगा मुकाबला

Honda CD110 भारत में हुई लॉन्च, प्लेटिना और स्टार सिटी से होगा मुकाबला

नई दिल्लीः होंडा ने भारत में नई सीडी110 ड्रीम डीलक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. कंपनी की तरफ से गाड़ी पर 10 साल की वारंटी दी गई है. 

बाइक को रेड+ब्लैक, ब्लू+ब्लैक, ग्रीन+ब्लैक और ग्रे+ब्लैक में पेश किया गया है. इसमें eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन दिया गया है. जो 109.51 cc, एयर-कूल्ड इंजन 8.6 hp की मैक्सिमम पावर और 9.30 NM का अधितम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा 4 स्पिड गियरबॉक्स देखने को मिलता है. 

साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ मोड उपलब्धः
वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो ये बाइक ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलैंप और 720 mm लंबी सिंगल सीट से लैस है. एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ मोड भी इसमें दिया गया है. इसके अलावा गाड़ी में 5-स्पोक सिल्वर कलर अलॉय व्हील, इक्वलाइज़र और क्रोम फिनिश मफलर कवर, के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम मौजूद है.

ब्रेकिंग के लिए गाड़ी ने दोनों पहियों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके साथ ही आगे की तरफ डायमंड-टाइप फ्रेम और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.