नई दिल्ली: जापान की वाहन कंपनी होंडा भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान देने के साथ देश में हर साल कम से कम एक नया मॉडल पेश करने की योजना बना रही है.
कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान - सिटी का नया संस्करण पेश किया. उसकी योजना ऐसे उत्पादों पर ध्यान देने की है, जो पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन से चलते हों और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक हो. कंपनी देश में डीजल मॉडल को खत्म करने की योजना बना रही है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि कंपनी अगले कुछ साल में 10 लाख रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाले खंड पर ध्यान देगी.
मॉडल पेश करने की योजना भी बना रही:
उन्होंने कहा कि यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बिक्री 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली गाड़ियों की हो रही है. हमें इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है. हमारा ध्यान 10 लाख रुपये से अधिक के मॉडल पेश करने पर होगा. कंपनी देश में प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी रणनीति के तहत आयातित मॉडल पेश करने की योजना भी बना रही है. सोर्स-भाषा