कोटा: कोटा बारां नेशनल हाईवे पर आज भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोटा बारां हाईवे पर पोलाई कला के पास तेज रफ्तार ट्रोले ने तीनों बाइक सवारों को कुचला.
हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर सिमलिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रत्येक दर्शियो ने पुलिस को बताया कि तेज रफ्तार ट्रोला बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हुआ.
मृतकों की पहचान निखिल उर्फ गौरव, रौनक, और हर्ष पांचाल के रोप्प में हुई हैं . तीनों कोटा के डीसीएम प्रेम नगर क्षेत्र के निवासी थे और मूल रूप से अन्ता के रहने वाले थे. तीनों ही कोटा से बारां की तरफ जा रहे थे. हादसे के बाद फरार हुए ट्रोले को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया हैं.
कोटा में भीषण सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) March 6, 2024
सड़क हादसे में 3 युवकों की हुई मौत, ट्रक की चपेट में बाइक आने से तीन युवकों की मौत, कोटा-बारां NH-27 पर पोलाईकलां के पास हुआ हादसा, कोटा ग्रामीण के सिमलिया थाना इलाके का मामला#Kota #RajasthanWithFirstIndia @KotaPolice @bhanwar_83