कुरूक्षेत्रः कुरूक्षेत्र के श्रीमद्भगवद्गीता सदन में 2025-26 बजट पूर्व परामर्श बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने भी पहुंकर अपनी सहभागिता की. बैठक में "स्टार्ट-अप" शुरू करने वाले और "सुपर-100" के टॉप-10 होनहार युवाओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए.
इसके साथ ही प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से लोग अपने बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकते हैं.