IAS प्रेमसुख विश्नोई की फिर बढ़ी मुश्किलें, ACB ने विश्नोई के खिलाफ रिश्वत की डिमांड का मुकदमा किया दर्ज

जयपुरः IAS प्रेमसुख विश्नोई की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती देखने को मिल रही है. ACB ने विश्नोई के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. रिश्वत की डिमांड का मुकदमा दर्ज किया है. मछली निकालने देने की एवज में घूस मांगी थी. जिसको लेकर एसीबी ने पर्दाफाश किया. 

बता दें कि मछली निकालने देने की एवज में घूस मांगी थी. परिवादी से सवा दो लाख रुपए की घूस मांगी थी. 10 फीसदी कमीशन मांगा था. लेकिन एसीसी ने कार्रवाई करते हुए सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. अब ACB ने रिश्वत की डिमांड का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही विभाग के एडिशनल डायरेक्टर राकेश दवे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. 

मामले में एसीबी ने जनवरी में प्रेम सुख विश्नोई को ट्रैप किया था. राकेश दवे के मार्फ़त 35000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. ACB ने दोनों को रंगे हाथों ट्रैप किया था.