जयपुरः मार्च में जयपुर में आईफा का सिल्वर जुबली अवॉर्ड फंक्शन होगा. होली से पहले 7, 8 और 9 मार्च को JECC में भव्य आयोजन होगा. शुक्रवार को मुंबई में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जानकारी साझा की. मीडिया से आईफा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस दौरान शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही जैसे सितारे मौजूद रहे.
बॉलीवुड के टॉप अभिनेता और अभिनेत्री सहित 500 से ज्यादा सितारे शामिल होंगे. जयपुर के सिल्वर जुबली फंक्शन से ही आईफा डिजिटल अवॉर्ड भी शुरू करेगा. राजस्थान में पिछले वर्ष 23 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे. आईफा जैसे भव्य आयोजन से इस वर्ष 30 करोड़ पर्यटकों की आवक की उम्मीद है.
प्रदेश में फिल्म टूरिज्म बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा, ट्रैवल ट्रेड को बूस्ट मिलेगा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आईफा से टूरिज्म सेक्टर में बड़े बूस्ट की भी उम्मीद है.