जयपुरः राजस्थान में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी में बना परिसंचरण तंत्रः
राजस्थान में फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. बंगाल की खाड़ी में परिसंचरण तंत्र बना है. परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से 24 जुलाई तक लो प्रेशर एरिया बनेगा. लो प्रेशर एरिया के असर से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश शुरू होगी. 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश होगी. 22-23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में हल्की-मध्यम बारिश होगी.
भारी बारिश होने की संभावनाः
कोटा, भरतपुर संभाग में 23 जुलाई को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 24-26 जुलाई को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 27 से 30 जुलाई के दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होगी. और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है