Rajasthan News: डूंगरपुर में कम बारिश का असर फसलों पर, 70 फीसदी फसलें सूखी

Rajasthan News: डूंगरपुर में कम बारिश का असर फसलों पर, 70 फीसदी फसलें सूखी

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले में इस बार मानसून की बेरुखी रही है. ओसत बारिश से 216 एमएम कम बारिश हुई और मानसून भी अब चला गया है.  इसका असर फसलों पर पड़ा है. डूंगरपुर में 70 पर्सेंट फसलें कम बारिश की वजह से सुख गई है. जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है.  वही किसान कम बारिश की वजह से अगली फसलों को लेकर भी मायूस है. 

डूंगरपुर जिले के कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया की डूंगरपुर जिले में इस बार ओसत से काफी कम बारिश हुई है. डूंगरपुर जिले में ओसत बारिश 850 एमएम है. जबकि इस बार मानसून में 634 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गई है. वही 216 एमएम बारिश कम हुई है. इसका सीधा असर फसलों पर पड़ा है. गौरीशंकर कटारा बताते है की फसलों को समय पर बारिश का पानी नहीं मिला. इससे फसलें सुख गई. खासकर मक्का, सोयाबीन और उड़द की खड़ी फसलें सुख चुकी है. जिससे किसानों को 70 पर्सेंट का नुकसान हुआ. डूंगरपुर जिले में इस बार 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में अलग अलग फसलों की बुवाई की गई थी. इसमें से 63 हजार हेक्टेयर में मक्का की फसलें की थी. जबकि 40 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन, 15 हजार में उड़द की फसलें की गई. लेकिन कम बारिश की वजह से फसलें सुखने के साथ ही उत्पादन भी घट गया. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वही किसान कम बारिश की वजह से अगली फसलों को लेकर चिंतित है. 

- गलियाकोट में ओसत से ज्यादा 871 एमएम, कनबा में सबसे कम 332 एमएम

डूंगरपुर में ओसत बारिश 850 एमएम है. 13 में से केवल गलियाकोट ओर निठाउवा में ही 800 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है. गलियाकोट में 871 एमएम और निठाउवा में 832 बारिश हुई. इसके अलावा सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 693 एमएम, धबोला में 411 एमएम, सागवाड़ा में 468 एमएम, डूंगरपुर में 411 एमएम, आसपुर में 782 एमएम, चिखली में 654 एमएम, देवल में 374 एमएम, गणेशपुर में 641 एमएम, कनबा में 332 एमएम, साबला में 639 एमएम और वेंजा में 545 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है.