सीएम भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा का क्रियान्वयन शुरू, गरीब-बुजुर्गों की हर साल होगी 4 बार मेडिकल जांच

जयपुरः सीएम भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है. गरीब-बुजुर्गों की हर साल 4 बार मेडिकल जांच होगी. चिकित्सा विभाग ने 4 जांचों की समय सीमा निर्धारित की है. पहली जांच 21 अगस्त 2024, दूसरी जांच 1 अक्टूबर 2024, तीसरी जांच 1 दिसंबर 2024 व चौथी जांच के लिए 10 मार्च 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है. 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के जारी नए कलेण्डर में तारीखें तय की गई है. साथ ही शिविरों की समस्त सूचनाएं ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान और मिशन निदेशक NHM डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए है.