अनसुलझे भूमि विवाद में अपनों ने बहाया अपनों का खून, हरियाणा के अंबाला में 5 लोगों की हत्या

अनसुलझे भूमि विवाद में अपनों ने बहाया अपनों का खून, हरियाणा के अंबाला में 5 लोगों की हत्या

नई दिल्ली: हरियाणा के अंबाला जिले में अनसुलझे भूमि विवाद में अपनों ने ही अपनों का खून बहा दिया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां भाई ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. इतना ही नहीं रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास भी किया गया.

बता दें कि हरियाणा में पूर्व सैनिक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. जिसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. मृतकों में उसकी मां, भाई, भाभी और 5 साल का बेटी और 6 माह का बेटा भी शामिल है.

यह घटना रविवार रात नारायणगढ़ थाना के गांव पीर माजरी के पास गांव रतोर की है. मृतकों की पहचान हरीश कुमार (35), उसकी पत्नी सोनिया (32), मां सरोपी देवी (65), हरीश की बेटी यशिका (5) और 6 माह के बेटे मयंक के रूप में हुई है.

आरोपी के पिता ओम प्रकाश ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिता को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया. आरोपी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताया है.