जयपुर: विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर आज जयपुर के जगतपुरा में एक नए होम्योपैथिक अस्पताल की शुरुआत हुई. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अरावली होम्योपैथिक अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया.
इस मौके पर फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल हैड डॉ. जगदीश चंद्र, मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह के दौरान आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम भी पहुंचे, हालांकि वे लोकार्पण से पूर्व ही कार्यक्रम से रवाना हो गए. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और विधायक रामलाल शर्मा भी पहुंचे. टोंक के पंडित राजकुमार शर्मा भी मौजूद रहे.
राज्यपाल कलराज मिश्र, डॉ. जगदीश चन्द्र और महंत कैलाश शर्मा ने अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और अस्पताल के निदेशक डॉ. अशोक सिंह सोलंकी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. अस्पताल के निदेशक डॉ. अशोक सिंह सोलंकी और प्रबंधन से जुड़े पुनीत अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया.