लाडवा में अत्याधुनिक सरकारी पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन 

लाडवा में अत्याधुनिक सरकारी पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन 

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र के बिहोली गांव में एक अत्याधुनिक सरकारी पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया. इस पॉलीक्लिनिक के शुरू होने से क्षेत्र के पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस अवसर पर पधारे सभी पशुपालकों का मैं अभिनंदन करता हूं. वर्तमान समय में पशुपालन में कई चुनौतियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी चुनौती पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर होती है. किसान और पशुपालक दोनों की पशुओं से संबंधित चिंता दूर करने में यह पॉलीक्लिनिक सहायक सिद्ध होगा. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पशु हमारे किसानों के परिवार का अहम हिस्सा हैं, यह पॉलीक्लिनिक न केवल क्षेत्र के पशुओं के बेहतर उपचार का केंद्र है, बल्कि यह पशुपालकों की आजीविका को और मजबूती भी देगा.