प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 54 फीसदी बढ़ाई प्रोत्साहन राशि, दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में  54 फीसदी बढ़ाई प्रोत्साहन राशि, दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए

जयपुर: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में  प्रोत्साहन राशि 54 फीसदी बढ़ा दी गई है. अब दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को सितंबर से 10 हजार रुपए मिलेंगे. सितंबर से 6500 के बजाए अब 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से अतिरिक्त 3500 रुपए की राशि देगी.  डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने  इसकी घोषणा की है. पहला बच्चा पैदा होने पर दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को ये राशि दी जाती थी ताकि दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद मिल अधिक पौष्टिक आहार सके.

योजना के अनुसार पहली किश्त का भुगतान आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टर्ड और पहली जांच पर 3000 रुपए दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 4000 रुपए किया गया है. वहीं बच्चे के जन्म पर 1500 रुपए की दूसरी किश्त को बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है.