नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पांच मैच की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. भारत ने इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है. सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम ने जीत दर्ज कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
अब टीम इंडिया ने सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. भारत ने अब तक कुल 213 टी0 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 136 में जीत हासिल की है और 67 मुकाबले में हार का सामना किया है. वहीं पाकिस्तान ने 226 मैचों में 135 में जीत अपने नाम की हैं और 82 में हार झेली है. इसके साथ ही भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है.
वहीं बाकी टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर काबिज है. कीवी टीम ने अभी तक कुल 200 मैचों में से 102 मुकाबले में जीत हासिल की है. तो 83 में हार. सूची में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. कंगारू टीम ने 182 मैच में से 95 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 79 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका लिस्ट में पांचवें नंबर पर बना हुआ है. अफ्रीका ने टीम 171 मैच में से 95 में जीत और 72 में हार दर्ज की.
टी-20 इंटरनेशनल में टॉप-5 टीमः
1 भारत- 213 मैच में 136 में जीत 67 में हार
2 पाकिस्तान- 226 मैच में 135 में जीत 82 में हार
3 न्यूजीलैंड- 200 मैच में 102 में जीत 83 में हार
4 ऑस्ट्रेलिया-182 मैच में 95 में जीत 79 में हार
5 दक्षिण अफ्रीका-171 मैच में 95 में जीत 72 में हार