IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर, आईसीसी ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म?

नई दिल्लीः क्रिकेट के महाकुंभ में आज वो दिन है जो मैदान के असली विजेता को घोषित करेगा. वर्ल्ड कप फाइनल का. आज वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला क्रिकेट के सबसे बड़े मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जहां पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम आमने सामने होगी. 

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, बांग्लादेश को 7 विकेट से, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से, इंग्लैंड को 100 रन से, श्रीलंका को 302 रन से, साउथ अफ्रीका को 243 रन से और नीदरलैंड को 160 रन से हराया. 

वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 150 मुकाबले हुए हैं. इनमें ज्यादातर जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई हैं. कंगारू टीम ने कुल 83 मैच जीते हैं. वहीं भारतीय टीम के हिस्से 57 जीत आई हैं. बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. वैसे, दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो भारतीय टीम हावी रही है. टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं. जिस मैदान पर आज का फाइनल खेला जाना है, वहां भी यह दोनों टीमें तीन बार पहले भी टकरा चुकी हैं. यहां भी टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं. हालांकि लंबे समय से भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. 

खास बात ये रहने वाली है कि मुकाबले से पहले एयर शो और दुआ लीपा की परफॉर्मेंस के साथ ही और भी बहुत कुछ है. देश-विदेश की कई बड़ी शख्सियतें भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं जिसमें क्लाइव लॉयड, कपिल देव, एलन बॉर्डर, अर्जुन रणतुंगा, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, माइकल क्लार्क और इयॉन मॉर्गन रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/आर अश्विन.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.