अंडर-20 एशियाई चैंपियनशिप में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने महिला पहलवानों दी बधाई

नई दिल्ली: श्रीराचा थाईलैंड में अंडर 20 एशियाई चैंपियनशिप में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला है. भारत ने अंडर 20 एशियाई चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य और 206 अंक शानदार उपलब्धि हासिल की है.

भारत ने पदक तालिका में शीर्ष पर रहकर सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता है. प्रतियोगी पहलवानों में से 9 ने पदक जीते. जिसके चलते केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय टीम को बधाई दी. 

उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय महिला पहलवानों को हार्दिक बधाई. शाबाश टीम इंडिया, चमकते रहो और गौरवान्वित करते रहो, भारतीय कुश्ती का भविष्य अधिक उज्ज्वल दिखाई देता है.