नई दिल्लीः भारत का रक्षा 'कवच' और मजबूत होगा. रूस 2026 तक भारत को बाकी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम देगा. अब तक 3 स्क्वाड्रन मिल चुके, 2 की डिलीवरी भी तय समय पर हुई. रूस ने भारत-पाक तनाव में S-400 की भूमिका को "प्रभावी" बताया.
एंटी-ड्रोन सिस्टम समेत रक्षा सहयोग के विस्तार की भी इच्छा जताई. जंग में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम (सुदर्शन चक्र) ने तबाही मचाई थी. पाकिस्तान के सभी मिसाइल और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया था. 5.43 अरब डॉलर के समझौते के तहत 3 स्क्वाड्रन पहले ही मिल चुके है.