नई दिल्लीः क्रिकेट की दुनिया में फैंस को एक बार फिर से रोमांच का डबल डोज देखने को मिलने वाला है. 30 सितंबर से शुरू होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसमें एक बड़ी टक्कर भारत-पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगी.
विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. वहीं फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. हालांकि भारत पाकिस्तान के बीच मैच वेन्यू एक बार फिर चर्चा का विषय रहा है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय टीम इंडिया ने अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेले थे. ऐसे में अब उसी शर्त पर दोनों टीमों के बीच मैच श्रीलंका के कोलोंबो में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल
30 सितंबर: भारत-श्रीलंका- बेंगलुरु
5 अक्टूबर: भारत-पाकिस्तान- कोलोंबो
9 अक्टूबर: भारत-दक्षिण अफ्रीका- वाइजैग
12 अक्टूबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया- वाइजैग
19 अक्टूबर: भारत-इंग्लैंड- इंदौर
23 अक्टूबर: भारत-न्यूजीलैंड- गुवाहाटी
26 अक्टूबर: भारत-बांग्लादेश- बेंगलुरु
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी दोनों टीमों में वेन्यू पर विवाद रहा था. पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला गया था. जहां भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. ऐसे में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया था.