नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार 2024 में नई ऊंचाई पर रहा. लेकिन धारणा कमजोर रही. एक जनवरी, 2024 को सेंसेक्स 72,271 अंकों पर था. जुलाई में सेंसेक्स 80,000 पहुंचा. सितंबर में 85,000 पर सेंसेक्स पहुंचा. बाद में धारणा कमजोर, 30 दिसंबर को सेंसेक्स 78,248 अंकों पर बंद हो गया.
इस तरह 2024 में शीर्ष पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में 9% की गिरावट हुई. लेकिन पूरे वर्ष के दौरान सेंसेक्स में 8.2% की बढ़ोतरी रही. BSE के मिडकैप इंडेक्स में 25.2%, स्मालकैप में 27.4% की बढ़ोतरी हुई. अब नए वर्ष में ट्रंप और केंद्रीय बैंकों की नीतियों का असर रहेगा. सरकार के बजट से 2025 की आर्थिक तस्वीर तय होगी.