भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगा बैन हटा, खेल मंत्रालय ने वापस लिया निलंबन, राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ

भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगा बैन हटा, खेल मंत्रालय ने वापस लिया निलंबन, राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ

नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती महासंघ(WFI) पर लगा बैन हटा लिया गया है. खेल मंत्रालय ने निलंबन वापस लिया है. इसके साथ ही घरेलू प्रतियोगिता के आयोजन, राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया है. 24 दिसंबर 2023 को WFI को निलंबन कर दिया गया था.

खेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि WFI ने सुधारात्मक कदम उठाए, इसलिए निलंबन हटाने का फैसला लिया गया है. साथ ही मंत्रालय ने पत्र में शर्तें भी रखी है. संजय सिंह की नेतृत्व वाली समिति ने 21 दिसंबर 2023 को WFI चुनाव जीता था. अब संजय सिंह को WFI की कमान मिल गई है. 

खेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि WFI को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता बहाल की जाती है. इससे अब कुश्ती महासंघ को फंडिंग मिलने शुरू हो जाएगी. 

Advertisement