जवाहर सिंह बेढम ने टीकाराम जूली पर किया पलटवार, भजनलाल सरकार के विकास कार्य से कांग्रेसी कुंठित हो रहे

जवाहर सिंह बेढम ने टीकाराम जूली पर किया पलटवार, भजनलाल सरकार के विकास कार्य से कांग्रेसी कुंठित हो रहे

जयपुरः नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि झूठे तथ्यों के आधार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस राज में जंगलराज स्थापित था. बजट घोषणाओं तक को पूरा नहीं कर पाए. भजनलाल सरकार के विकास कार्य से कांग्रेसी कुंठित हो रहे. 

आए दिन जूली और कांग्रेस नेता प्रेस के सामने झूठे तथ्यों को पेश कर रहे. CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की बात हो रही है. MOU को धरातल पर लाने का काम किया. मोदी के विजन पर राजस्थान को विकसित कर रहे है.