International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित

International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित

जयपुर: राजस्‍थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को सुबह विभिन्न योग कार्यक्रम हुए. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विभिन्न योगासन किए. राजभवन के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों ने भी योगासन किए.

एक प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का भी अभ्यास किया गया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चूरू में स्थानीय लोगों के साथ योग किया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने यहां एक सामूहिक योग शिविर में भाग लेकर योग, आसन, प्राणायाम किया. उन्‍होंने कहा कि योग से प्राप्त मन की शांति, स्वस्थ शरीर और श्वांस पर नियंत्रण हमारे जीवन की सर्वांगीण उन्नति का मूल आधार है.

 

राज्‍य भर में इस तरह के कई आयोजन हुए:
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयगढ़ में सीआरपीएफ जवानों के साथ योग किया. राज्‍य भर में इस तरह के कई आयोजन हुए. लोगों ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पार्क और अन्य स्थानों पर योग किया.