अंतरराष्ट्रीय योगा डे के काउंटडाउन का जयपुर से होगा आगाज ! राजस्थान समेत देशभर में 21 जून को मनाया जाएगा योगा डे

जयपुर: राजस्थान समेत देश-दुनिया में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष मंत्रालय ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है. योग दिवस से पहले अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके लिए 50 डे काउंटडाउन बनाया गया है.

योग दिवस के 50 दिन पूर्व 2 मई को राजधानी जयपुर के भवानी निकेतन में योग कार्यक्रम होगा. इस योग कार्यक्रम में 15 से 20 हजार की संख्या में लोगों की उपस्थिति अनुमानित की गई है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयुष राज्यमंत्री महेंद्र भाई मुंजपारा आज जयपुर पहुंचे. निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता ने मुंजपारा ने बताया कि 2 मई को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में कई मंत्री,सांसद,विधायक,आयुष मंत्रालय के कई अधिकारी समेत आम जन शामिल होंगे. 

उन्होंने बताया कि 50 डे काउंट डाउन का आगाज 2 मई को जयपुर से होगा. 25 डे काउंटडाउन के तहत 27 मई को हैदराबाद में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल 21 जून को योगा डे सम्भवत उज्जैन में आयोजित होगा. जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं.