नई दिल्लीः क्रिकेट फेस्टिवल IPL-2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. ऐसे में BCCI कार्यालय में आज IPL कप्तानों की बैठक होगी. आज मुंबई में BCCI ऑफिस में प्री-सीजन इवेंट आयोजित है. बैठक में कप्तानों के साथ सभी टीम मैनेजर भी आमंत्रित किए गए है. बैठक में नए बदलाव और जोड़े गए नियमों की जानकारी दी जाएगी.
बैठक के बाद सभी आईपीएल कप्तानों का फोटोशूट कार्यक्रम होगा. इवेंट में शामिल होने वाले 10 कप्तानों में अक्षर पटेल (दिल्ली), हार्दिक पंड्या (मुंबई),पैट कमिंस (हैदराबाद),ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई), राजत पाटीदार (बेंगलुरु),ऋषभ पंत (लखनऊ),श्रेयस अय्यर (पंजाब), संजू सैमसन (राजस्थान),अजिंक्य रहाणे (कोलकाता) और शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) बैठक में शामिल होंगे.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स-रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. जहां एक ओर डिफेंडिंग चैंपियंन KKR जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स को इस सीजन को अपने नाम करने की उम्मीद होगी.