जयपुरः IPL क्रिकेट मैच से जयपुर में हर कोई परेशान है. हर किसी को मैच का मुफ्त पास चाहिए. 13 अप्रैल के मैच के लिए सबसे ज्यादा डिमांड की है. क्रिकेट पास के चक्कर में लोगों के संबंध भी खराब हो रहे है. दूसरी तरफ IPL मैच के खुद आयोजक भी परेशान है. 50-60 प्रतिशत टिकटें मुफ्त में ही चले जाने से परेशान है.
सूत्रों के अनुसार जयपुर मैच में सबसे ज्यादा मुफ्त टिकटें जाती है. ऐसे में मैच से आयोजकों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी में क्रिकेट मैच किया था. और कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया था. क्योंकि वहां फ्री पास मांगने वालों की भीड़ कम है.
लेकिन जयपुर में मुफ्त पास मांगने वाल लोगों का आंकड़ा देश में सबसे अधिक है. इसी बीच जयपुर शहर में हो रही इन टिकटों की जबरदस्त कालाबाजारी भी हो रही है. वहीं हर किसी को मैच का मुफ्त पास चाहिए.