नई दिल्लीः आईपीएल में आज खिताबी मुकाबला खेला जाना है, जहां दो नई टीमें आमने सामने होंगी. बेंगलुरु और पंजाब में ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने को मिलेगी. और टूर्नामेंट में एक नया विजेता टीम मिलेगी. तो एक का सपना सपना ही रह जाएगा. वहीं फैंस को निराश करने वाली बात ये भी है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है. ऐसे में बारिश के बीच मैच को लेकर क्या नियम है
नए नियम के मुताबिक 2 घंटे का समयः
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. मौसम की बात की जाए तो 3 जून की शाम अहमदाबाद में बारिश की संभावना बनी हुई है. शाम 6:00 बजे तक बारिश की संभावना 51 प्रतिशत है हालांकि मैच के समय ये कम रह सकती है. ऐसे में मैच को लेकर पूरी तैयारियां की गई है. प्लेऑफ स्टेज शुरू होने से पहले BCCI ने कुछ नए नियम बनाए थे. जिसके मुताबिक बारिश के कारण मैच में 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. जिसमें रात 9:30 बजे तक मैच शुरू होता है और पूरे ओवर फेंके जाते है.
रिजर्व डे पर ऐसा रहेगा नियमः
लेकिन अगर मैच में बारिश की स्थिति ज्यादा रहती है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर 3 जून को मैच बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो उसे 4 जून को कराया जाएगा.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल