IPL के नाम पर RCA दो फाड़ ! एडहॉक कमेटी में अलग-अलग सुर निकले, असली विवाद मैच पास का

IPL के नाम पर RCA दो फाड़ ! एडहॉक कमेटी में अलग-अलग सुर निकले, असली विवाद मैच पास का

जयपुरः IPL के नाम पर RCA दो फाड़ है. एडहॉक कमेटी में अलग-अलग सुर निकल रहे है. कुछ सदस्य चाहते हैं कि कमेटी आयोजन कराए. जबकि कुछ सदस्यों ने खेल परिषद के लिए पैरवी की है. दरअसल असली विवाद IPL मैच पास का है. यदि आयोजन का अधिकार एडहॉक कमेटी को मिलता है. तो करीब 7,000 पास कमेटी के सदस्यों को मिलेंगे.

वरना पास फिर खेल परिषद के हिस्से में चले जाएंगे. कुछ जिला संघ नहीं चाहते कि कमेटी कन्वीनर 'पास के मालिक' बने. वरना फिर टीम चयन की तरह ही पास वितरित किए जाएंगे. खेल परिषद के नियंत्रण में होने से विवाद की स्थिति नहीं बनेगी. वैसे अब तय हो चुका कि खेल परिषद ही आयोजन कराएगी. 

Advertisement