नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां डीडीयू मार्ग पर पार्टी की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय भवन की शुक्रवार को आधारशिला रखी. नड्डा के साथ संगठन महासचिव बी एल संतोष और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई नेताओं ने इमारत की आधारशिला रखने से पहले विस्तृत भूमि पूजन किया.
भाजपा नेताओं ने कहा कि दक्षिण भारतीय मंदिरों की वास्तुकला से प्रेरित यह चार मंजिला इमारत अगले 18 महीनों में बनकर तैयार होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 825 वर्ग मीटर के भूखंड में बनने जा रही इस नयी इमारत का निर्मित क्षेत्र 30,000 वर्ग फुट होगा. भाजपा नेताओं के मुताबिक, नये कार्यालय परिसर में भाजपा की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों के दफ्तरों के साथ-साथ पार्किंग, कैंटीन और 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभागार भी होगा. सोर्स भाषा