जयपुर : जयपुर में ACB ने बड़ी कार्यवाई करते हुए बीएड कॉलेज के प्राचार्य और ई-मित्र संचालक को ट्रैप किया गया है. नेवटा स्थित रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ढाका ने रिश्वत मांगी थी.
परिवादी की प्रथम वर्ष की उपस्थिति शॉर्ट नहीं करने, प्रेक्टिकल में फेल नहीं करने और बीएड प्रथम वर्ष इंटर्नशिप सहित कॉलेज रिलीविंग लेटर देने की एवज में 42 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. बाद में सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ.
प्राचार्य ने अपने विश्वस्त दलाल चौधरी ई-मित्र संचालक श्योजीराम को रिश्वत राशि दिलवाई. श्योजीराम ने रिश्वत राशि अपने ई-मित्र के सामने स्थित बैंक में जमा करवाई.
ACB टीम ने बैंक कैशियर हरीश वर्मा के भी हाथ धुलवाए. कैशियर के हाथ धुलवाने पर हाथों का रंग गुलाबी हुआ. ACB टीम के बैंक में आने पर हड़कंप मचा. ACB ASP ज्ञान प्रकाश नवल ने कार्रवाई की है.
#Jaipur: ACB द्वारा बीएड कॉलेज के प्राचार्य और ई-मित्र संचालक को ट्रैप करने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 23, 2025
नेवटा स्थित रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ढाका ने मांगी थी रिश्वत, परिवादी की प्रथम वर्ष की...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/o53ZYPSQkH