नई दिल्लीः पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' संवाद किया. इस दौरान उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को 'दिल्ली विजय' मंत्र दिया. मोदी ने कहा कि दिल्ली को AAPदा से मुक्त कराना है. दिल्ली की जनता AAPदा का खेल समझ गई है. हमारा लक्ष्य बीजेपी की सरकार बनाना है.
AAPदा वाले फिर आएंगे तो फिर खाएंगे. AAPदा वालों की पोल खुल चुकी है. AAPदा के झूठ और फरेब से लोग ऊब चुके हैं. जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है.