जयपुर: आमतौर पर वित्तीय वर्ष की शुरूआत में आरामदायक मोड में रहने वाले बिजली अभियंताओं ने इस बार कामकाज की अलग पहचान दी है. जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने वित्तीय वर्ष की शुरूआत में राजस्व वसूली पर इस तरह से विशेष फोकस दिया, जिसके चलते चार माह के राजस्व ने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिजली कम्पनियों में जब भी राजस्व वसूली की बात आती है तो वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में धडल्ले से बिजली कनेक्शन कटने से हल्ला मचना आम बात है.हमेशा तर्क दिया जाता है कि बिजली बिल लम्बे समय से पैंडिंग है, जिसकी वसूली के लिए मजबूरन कनेक्शन काटे जा रहे है.जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उल्ट होती है.
वित्तीय वर्ष के शुरूआती दिनों में फील्ड अभियंताओं का रिलेक्स मूड इसके लिए जिम्मेदार होता है, लेकिन इस बार जयपुर डिस्कॉम एमडी आर एन कुमावत ने मिशन राजस्व पर शुरूआत से ही फोकस शुरू किया.अप्रेल-मई के माह में जिन अभियंताओं की परफोर्मेंस कमजोर रही, उन्हें नोटिस की कार्रवाई शुरू की गई.नतीजन, जुलाई माह आते-आते डिस्कॉम ने राजस्व वसूली के क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है.अकेले जुलाई माह की बात की जाए तो 100.69 फीसदी राजस्व वसूली कर डिस्कॉम ने नया रिकार्ड बनाया है.
WELL DONE जयपुर डिस्कॉम:
-डिस्कॉम कार्मिकों की मेहनत से राजस्व वसूली 100 फीसदी पार
-इस साल जुलाई माह में अब तक की सर्वाधिक राजस्व वसूली
-एक माह में 100.69 फीसदी राजस्व वसूली का बनाया गया रिकार्ड
-हालांकि,इससे पहले 2020 के जुलाई माह में आ चुका 102 फीसदी राजस्व
-लेकिन इसके पीछे की वजह थी कोविड में दो माह तक बिलिंग का नहीं होना
-डिस्कॉम रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2014 के जुलाई माह में 88.77% आया राजस्व
-वर्ष 2015 में 91.81 फीसदी,2016 में 88.17 फीसदी,2017 में 91.57 फीसदी,
-2018 में 96.20 फीसदी, 2019 में 95.64 फीसदी,2021 में 97.70 फीसदी,
-2022 में 95.04 फीसदी, वर्ष 2023 के जुलाई माह में 100.69 फीसदी राजस्व
जयपुर डिस्कॉम ने इस साल के शुरूआती माह में भले ही अपनी बेस्ट परफोर्मेंस दी हो,लेकिन अभी भी कुछ सर्किलों में अभियंताओं को बेहतर काम करने की जरूरत है.खासतौर पर भरतपुर जोन पर फोकस की दरकार है, जहां के चारों सर्किल न सिर्फ जुलाई माह के राजस्व वसूली में पीछे है, बल्कि वित्तीय वर्ष के चारों माह में भी 96 फीसदी ही राजस्व वसूली कर पाए है.
जयपुर डिस्कॉम में मिशन राजस्व !:
-वित्तीय वर्ष के चार माह में अब तक की सर्वाधिक राजस्व वसूली
-इस साल अप्रेल, मई, जून व जुलाई में 98.18 फीसदी आया राजस्व
-इससे पहले 2022 में शुरूआती चार माह में आया सर्वाधिक 94.93 फीसदी राजस्व
-डिस्कॉम के मुताबिक वर्ष 2014 के शुरूआत चार माह में आया 84.47% राजस्व
-वर्ष 2015 में 88.83 फीसदी,2016 में 88.16 फीसदी,2017 में 90.07 फीसदी,
-2018 में 88.87 फीसदी, 2019 में 92.03 फीसदी, 2020 में 84.24 फीसदी
-2021 में 89.19 फीसदी,2022 के शुरूआती चार माह में आया 94.93 फीसदी
-डिस्कॉम MD आर एन कुमावत की लगातार मॉनिटरिंग से मिली यह उपलब्धि
-हालांकि, इस दौरान डिस्कॉम क्षेत्राधिकार के भरतपुर जोन के भरतपुर, धौलपुर,
-करौली व सवाई माधोपुर सर्किल में राजस्व वसूली का काफी कमजोर प्रदर्शन
-चारों सर्किलों में चार माह में कुल 96 फीसदी राजस्व की हो पाई वसूली