अब जयपुर शहर में तेजी से बढ़ेंगे होटल बार रेस्टोरेंट ! न्यूनतम कमरों की संख्या घटाते ही बढ़े आवेदन

अब जयपुर शहर में तेजी से बढ़ेंगे होटल बार रेस्टोरेंट ! न्यूनतम कमरों की संख्या घटाते ही बढ़े आवेदन

जयपुरः अब जयपुर शहर में तेजी से होटल बार रेस्टोरेंट बढ़ेंगे. बार के लिए न्यूनतम कमरों की संख्या घटाते ही आवेदन बढ़े है. अप्रैल के दौरान ही होटल बार के लिए 20 आवेदन आए है. होटल बार के लिए मई में अब तक 6 आवेदन आ चुके है. राजधानी में 36 दिन के भीतर 26 नए आवेदन आए है. 

सांगानेर इलाके में बार के लिए 5 आवेदन आए है. होटल बार के लिए न्यूनतम कमरों की संख्या 10 निर्धारित की है. विभाग की माने तो राजधानी में 400 से अधिक बार संचालित है.