जयपुर : राजधानी जयपुर में आज सुबह के बाद शाम भी प्रदूषित रही है. 332 AQI के साथ मानसरोवर रेड जोन में सांस लेना दूभर हो गया है. सीतापुरा भी 324 AQI के साथ रेड जोन में बरकरार है.
शास्त्री नगर 281, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र 268 और आदर्श नगर में AQI 227 पर रहा. मुरलीपुरा क्षेत्र में भी AQI 239 के स्तर पर है. दिल के मरीज और अस्थमा रोगी सबसे ज्यादा परेशानी में हैं.
छोटे बच्चों की मुश्किल बढ़ी है, संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को भी समस्या हो रही है. PM2.5 का अधिकतम स्तर 399, PM10 का अधिकतम स्तर 419 NO2 का अधिकतम स्तर 150 और ओजोन का अधिकतम स्तर 218 तक पहुंचा है.
#Jaipur: राजधानी में आज सुबह के बाद शाम भी प्रदूषित
— First India News (@1stIndiaNews) November 21, 2024
332 AQI के साथ मानसरोवर रेड जोन में सांस लेना हुआ दूभर, सीतापुरा भी 324 AQI के साथ रेड जोन में बरकरार.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #Pollution @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/lwuSrCmQRi