जयपुर के मालवीय नगर में पकड़ा नकली सरस घी, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पार्वती किराना स्टोर पर की कार्रवाई

जयपुर के मालवीय नगर में पकड़ा नकली सरस घी, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पार्वती किराना स्टोर पर की कार्रवाई

जयपुर: जयपुर के मालवीय नगर में नकली सरस घी पकड़ा गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पार्वती किराना स्टोर पर कार्रवाई की है. टीम को नकली सरस घी बेचने की सूचना मिली थी. 

पार्वती किराना के मालिक दिलीप कुमार से पूछताछ हुई. दिलीप ने बताया कि एक टेम्पो वाला बिना बिल के सप्लाई करता है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घी के डिब्बों की जांच की है. डेयरी रिकॉर्ड से मिलान करने पर घी को नकली पाया गया गया है.

स्टोर पर 1 लीटर और आधा लीटर के पैकेट बिकने के लिए थे. पुलिस ने दिलीप कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, नकली घी को जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. 

Advertisement