जैसलमेरः नशे के खिलाफ जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. ऑपरेशन मद मर्दन के तहत नशीली टेबलैट के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस थाना सांगड़ ने 1200 नशीली टेबलेट्स के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी रसूल खान, बालोतरा जिले के बायतु थाना क्षेत्र के नौसर गांव का निवासी है.
एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सांगड़ के थानाधिकारी राजेश कुमार और उनकी टीम ने फतेहगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया. जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद आरोपी से और भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.
#Jaisalmer: नशे के खिलाफ जैसलमेर पुलिस की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 22, 2025
ऑपरेशन मद मर्दन के तहत नशीली टेबलैट के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना सांगड़ ने 1200 नशीली टेबलेट्स के...#RajasthanWithFirstIndia @JaisalmerPolice pic.twitter.com/Zk5dti1mDT