744 नए मतदान केन्द्रों को भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति, अब जयपुर में हुई कुल 5 हजार से अधिक बूथ संख्या

744 नए मतदान केन्द्रों को भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति, अब जयपुर में हुई कुल 5 हजार से अधिक बूथ संख्या

जयपुरः मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के पश्चात जिले में मतदान केन्द्र बढ़े है. 744 नए मतदान केन्द्रों को भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मिली है. अब जयपुर जिले में कुल 5 हजार 046 बूथ संख्या हुई है. एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 होगी. 

जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 1902 मतदान केंद्रों पर संख्या 1200 से अधिक थी, 1200 से अधिक मतदाताओं वाले समस्त मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया, विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में 252, चौमूं 272, फुलेरा 296, दूदू 311, झोटवाड़ा 461, आमेर 334, जमवारामगढ़ 279, हवामहल 264 ,विद्याधर नगर 344, सिविल लाइंस 238, किशनपोल 185, आदर्श नगर 282, मालवीय नगर 210, सांगानेर 363, बगरू 411, बस्सी 279, चाकसू में 265 मतदान केंद्र हुए है.