राजधानी जयपुर बना देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर, अहमदाबाद के बाद पिंकसिटी जयपुर को सेफसिटी का खिताब

राजधानी जयपुर बना देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर, अहमदाबाद के बाद पिंकसिटी जयपुर को सेफसिटी का खिताब

जयपुर : राजधानी जयपुर देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर बना है. अहमदाबाद के बाद पिंकसिटी जयपुर को सेफसिटी का खिताब मिला है. दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु-चेन्नई जैसे महानगरों को जयपुर ने पछाड़ा है. जयपुर पहली बार देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर चुना गया है. 

गुजरात का अहमदाबाद देश का सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार है. वेबसाइट न्यूमबेओ ने 'सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट 2025' में खुलासा हुआ है. हाईटेक अभय कमांड सेंटर ने अपराधियों पर पैनी नजर रखी है. पिछले साल की तुलना में क्राइम रेट में 14% की कमी आई है.

साथ ही वाहन चोरी की वारदातों में भी 30% की कमी आई है. राजधानी जयपुर में दंगे-लूट-चोरी की वारदातों में कमी आई है. सेफ्टी इंडेक्स में जयपुर को 65.2 का उच्च सुरक्षा स्कोर मिला है. अचीवमेंट पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने खुशी जताई है.

इसको लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. दो वर्ष की तुलना में गंभीर व अन्य अपराध कम हुए हैं. रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग, देर रात तक चलने वाले कैफे-बार पर सख्ती से  क्राइम रेट में कमी आई है. शहर में पुलिस नाकाबंदी का भी बड़ा असर पड़ा है.