जयपुर के रेनवाल में एक बाद एक लगातार 3 वाहनों में जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार में सवार एक मौत, 2 गंभीर घायल

जयपुर के रेनवाल में एक बाद एक लगातार 3 वाहनों में जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार में सवार एक मौत, 2 गंभीर घायल

जयपुर : जयपुर के रेनवाल में एक बाद एक लगातार 3 वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक कार में सवार एक मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर घायल हो गए हैं. सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची है.

कड़ी मशक्त के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया है. दोनों गंभीर घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास कर रही है. दरअसल सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकराई. 

फिर एक और बेकाबू ट्रक ने दोनों वाहनों को टक्कर मारी. इधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दोनों गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. रेनवाल-जोबनेर राजमार्ग पर रामजीपुरा मोड़ की घटना है.