जयपुर : जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. दिनभर की तेज गर्मी, उमस से लोगों को निजात मिली है. 22 गोदाम, सी-स्कीम, टोंक रोड, राम बाग सर्किल, स्टैच्यू सर्किल, जवाहर नगर, सोडाला, राजापार्क, वैशालीनगर, सिविल लाइंस समेत शहरभर में बारिश हो रही है.
राजस्थान में अब तक हुई बारिश का आंकड़ा जारी:
वहीं जल संसाधन विभाग ने राजस्थान में अब तक हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. 1 जून से 20 अगस्त तक का आंकड़ा जारी किया है. किस जिले में सामान्य से कितने प्रतिशत अधिक व कम बारिश हुई है. अजमेर, बारां, ब्यावर, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और टोंक में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.
अलवर, बालोतरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग, जयपुर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, फलोदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर में 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जबकि बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जैसलमेर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही और उदयपुर में 19 से माइनस 19 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.