जयपुर : राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है. 22 गोदाम, सिविल लाइंस, SMS हॉस्पिटल, JLN मार्ग, सहकार मार्ग सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:
मौसम विभाग ने जारी अलर्ट किया है. बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, जोधपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक-दो दौर की भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं अजमेर, टोंक, जयपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, नागौर, सीकर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, बीकानेर और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
जल संसाधन विभाग बारिश का आंकड़ा किया जारी:
राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने पिछले 24 घंटे में हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. एक स्थान पर अत्यंत भारी और पांच स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. बांसवाड़ा के मूंगड़ा में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है.
भांगड़ा में 224 एमएम बारिश दर्ज हुई है. जयपुर जिले के माधोराजपुरा में 88 एमएम बारिश दर्ज की गई है. अलवर के कठूमर में 89 MM बारिश दर्ज की गी है. प्रदेश में 113 स्थान पर बारिश दर्ज हुई है. 31 बांधों पर बारिश दर्ज हुई है.