जयपुर वेस्ट पुलिस का बड़ा एक्शन, रीको की फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं का किया पर्दाफाश

जयपुर वेस्ट पुलिस का बड़ा एक्शन, रीको की फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं का किया पर्दाफाश

जयपुरः जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. रीको की फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. करधनी थाना पुलिस ने अस्थायी फायरमैन, अस्थायी चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजय शर्मा और राहुल यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पहले जाकर फैक्ट्रियों में खुद ही आग लगाते है. 

फिर कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर आग बुझाने मौके पर जाते है. दमकल गाड़ियों से डीजल चोरी उसे बेच पैसा कमाते है. चोरी का डीजल बेच कमाए पैसों से अय्याशी करते थे. जितनी ज्यादा सूचना मिलती आग की दमकल विभाग से उतने फेरों में कमाई के लिए खुद ही आग लगाते थे. अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.