जैसलमेर में बस दुखांतिका में SIT का गठन, अब तक 21 लोगों की हो चुकी मौत

जैसलमेर में बस दुखांतिका में SIT का गठन, अब तक 21 लोगों की हो चुकी मौत

जैसलमेरः जैसलमेर में बस दुखांतिका में SP अभिषेक शिवहरे ने SIT का गठन किया. SIT पूरे हादसे की बारीकी से जांच करेगी. 14 अक्टूबर को हुए भीषण बस अग्निकांड में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई. 

गंभीर रूप से झुलसे 4 मरीज जोधपुर में वेंटिलेटर पर है. बस मालिक और ड्राइवर पर केस दर्ज हो चुका है. पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई ने FIR दर्ज कराई है. जैसलमेर सदर थाने में ये मामला दर्ज हुआ.