जैसलमेरः जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा के साथ स्थानीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने घटना स्थल का जायजा लिया. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद महंत प्रतापपुरी ने मीडिया को हादसे को लेकर ब्रीफ किया. कहा कि अधिकारियों ने सीएम को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 यात्रियों के शव बस से निकाले गए थे. इसके अलावा जोधपुर रेफर किए गए एक यात्री की मौत हो चुकी है. सभी शव बुरी तरह से झुलसे हुए हैं.
शवों की पहचान कर पाना मुश्किल
शव इतनी बुरी तरह से जले हुए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है. सभी शवों का DNA सैंपल लिया गया है, परिवार वालों से DNA मैच कराया जाएगा. शवों की पहचान नहीं हो पाने की वजह से अभी तक मृतकों की सूची जारी नहीं की गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. बस में कोई इमरजेंसी दरवाजा नहीं था. इमरजेंसी गेट नहीं होने की वजह से कोई भी यात्री बाहर नहीं निकल सका. जोधपुर रेफर किए गए कई यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है. सरकार उनके इलाज का इंतजाम कर रही है
मुआवजे का ऐलान
जैसलमेर बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 2 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने व्यक्त की संवेदनाः
जैसलमेर में हुए बस हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल ने बस में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. राज्यपाल ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सीएम भजनलाल शर्मा ने व्यक्त की शोक संवेदना
जैसलमेर में हुए बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है. इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सहित प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.