जैसलमेरः जैसलमेर बस दुखांतिका में इलाज के दौरान एक और घायल महिला ने दम तोड़ दिया है. बर्न यूनिट में उपचार के दौरान बागा देवी की मौत हो गई. गंभीर रूप से झुलसी बाघा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 पहुंची. हादसे में घायल हुए 6 लोग वेंटिलेटर पर है.
जैसलमेर में बस दुखांतिका में SP अभिषेक शिवहरे ने SIT का गठन किया. SIT पूरे हादसे की बारीकी से जांच करेगी.