जैसलमेर में चलती बस बनी आग का गोला, सवारियों के भी आग में झुलसने की सूचना

जैसलमेर में चलती बस बनी आग का गोला, सवारियों के भी आग में झुलसने की सूचना

जैसलमेरः जैसलमेर में चलती बस आग का गोला बनी है. आर्मी स्टेशन के पास चलती निजी बस में भीषण आग लगी है. आग लगने से बस पूरी जलकर कबाड़ हो गई. हादसे के समय 2 दर्जन से अधिक सवारी बस में सवार थी. बस सवार सवारियों के भी आग में झुलसने की सूचना है. पांच से अधिक एम्बुलेंस सवारियों को लेकर जवाहर अस्पताल  रवाना हुई. 

जिला प्रशासन, आर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. बस में आग लगने के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. बस जैसलमेर से दिल्ली जा रही थी.