नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. ऐसे में अपना पहला मैच खेल रहे जायसवाल ने शतक जड़ दिया हैं. वो डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गये हैं. इसके साथ उनके ओपनिंग साझेदार रोहित शर्मा ने भी अपना शतक पूरा किया. जोकि रोहित की रोहित की बतौर ओपनिंग 7वां शतक हैं. यह शतकीय साझेदारी भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों के बाद आयी हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट की शुरूआत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 का आगाज भी कर दिया हैं. जायसवाल से पहले अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था. खिलाड़ी ने इससे पहले इंडिया ए के लिए खेलते हुए शतक जड़ा था. ऐसे में अब उन्हे शतकवीर के नाम से पुकार जा रहा हैं. जायसवाल दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं.
भारत ने की 162 रन की बढ़त हासिलः
दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की. जो वेस्टइंडीज में बतौर ओपनर भारत की ओर से की गयी सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने के समय दो विकेट पर 312 रन बना लिए. इसी के साथ 162 रन की बढ़त पहली पारी में हासिल कर ली है. रोहित 103 रन बनाकर आउट हो गये. जबकि जायसवाल और कोहली क्रमश 143 और 36 रन पर नाबाद पिच पर खड़े हुए हैं.