Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज? तस्वीर हो सकती दिलचस्प, मतगणना जारी

नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे आज घोषित किए जा रहे है. जम्मू-कश्मीर में तस्वीर दिलचस्प हो सकती है. छोटे दल और निर्दलीयों पर सभी की नजर रहेगी. जम्मू-कश्मीर में इस बार कश्मीर संभाग चुनाव के केंद्र में रहा. सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा की रणनीति जम्मू संभाग पर केंद्रित रही. तो नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने दोनों संभाग में बढ़त लेने की रणनीति बनाई. 

कश्मीर संभाग में जमात के परोक्ष रूप से उतरने,इंजीनियर रशीद के पार्टी बनाकर सामने आने और कई निर्दलीयों के ताल ठोकने से तस्वीर दिलचस्प हो गई. अनुमान है कि राज्य में सत्ता की चाबी इन्हीं छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास रहेगी. भाजपा और नेकां-कांग्रेस की रणनीति त्रिशंकु की स्थिति में निर्दलीयों,छोटे दलों को साधने की होगी. इसके अलावा उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत 5 विधायकों की भूमिका भी अहम होगी.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के परिणाम के लिए मतगणना जारी है. J&K में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी. 10 साल पहले यानी 2014 में आखिरी बार हुए चुनाव में 65% मतदान हुआ था. यानी इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 1.12% कम वोटिंग हुई. NC, कांग्रेस, भाजपा और PDP के अलावा छोटी पार्टियां मुकाबले में हैं. एग्जिट पोल में 5 सर्वे एजेंसियों ने NC और कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया था. वहीं विधानसभा सीटों के 5 एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया. यानी जम्मू-कश्मीर चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. ऐसे में छोटे दल और निर्दलीय विधायक जम्मू-कश्मीर में किंगमेकर होंगे.