जयपुरः न्यू सांगानेर रोड पर जेडीए की कार्रवाई शुरू हो गई है. 200 फीट सड़क सीमा में निर्माण हटाए जा रहे है. PRN की तरफ 50 से 55 फीट के दायरे में निर्माण हटाए जाएंगे. इस दायरे में कुल 691 निर्माणों को हटाया जाना है. हालांकि कार्रवाई से पहले प्रभावित अपने निर्माण खुद हटा रहे है.
इनमें 559 दुकान व शोरूम,52 मकान और 80 चारदीवारी है. इन 80 चारदीवारी में 20 विवाह स्थल व 3 फार्म हाउस शामिल है. आज किसान धर्मकांटे से लेकर रजत पथ तक निर्माण हटाए जाएंगे. कल रजत पथ से लेकर पटेल मार्ग तक निर्माण हटाए जाएंगे.
इसके बाद पटेल मार्ग से आवासन मंडल चौराहे तक और फिर आवासन मंडल चौराहे से रेलवे ओवर ब्रिज तक कार्रवाई होगी. जेडीए के अधिकारियों की चार टीमें प्रभावितों से समझाइश करेंगी. इसके साथ ही पुलिस महकमे के 3 सहायक पुलिस आयुक्त,7 पुलिस निरीक्षक 150 पुरुष कांस्टेबल और 50 महिला कांस्टेबल भी तैनात रहेंगी. जेडीए का अभियान आज से लेकर 3 जुलाई तक चलेगा. सड़क के जिस हिस्से में कार्रवाई होगी, वह हिस्सा यातायात के लिए बंद रहेगा.