जयपुरः JDA ने सभी 27 जोनों का सीमा निर्धारण किया है. JDA ने आदेश जारी किए है. मौजूदा जोन उपायुक्तों को कार्यभार दिया गया है. अन्य जोनों का कार्यभार दिया है. जेडीए सेवा के उपायुक्तों को भी कार्यभार दिया है.
नए जोनों का कार्यभार तहसीलदार, पटवारी, कनिष्ठ अभियंता, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायकों को भी कार्यभार दिया है. दूसरे जोनों का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.