जयपुरः एक बार फिर फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर पर लगी मुहर. अपने रीजन की दुगुनी बढ़ोतरी के बाद जेडीए ने अपने पूरे करीब छह हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को 27 प्रशासनिक जोन में बांट दिया है. जेडीए ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने सबसे पहले इस बारे में जानकारी दी थी. फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर में जोनों की जो सीमा,उनमें शामिल इलाके और गांव की जानकारी दी थी, हूबहू वहीं सब जेडीए की ओर से जारी आदेश में हैं.
राज्य सरकार की ओर से हाल ही अधिसूचना जारी कर जेडीए रीजन में दुगुनी बढ़ोतरी की गई है. जेडीए रीजन को 3 हजार वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर सीधे करीब 6 हजार वर्ग किलोमीटर कर दिया गया है. जेडीए रीजन में कुल 679 नए गांव शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही जेडीए रीजन के दायरे में इस तरह कुल 1354 राजस्व ग्राम हो गए हैं. जेडीए रीजन के पूरे करीब छह हजार वर्ग किलोमीटर को प्रशासनिक दृष्टि से जेडीए ने 27 जोनों में बांट दिया है. जेडीए ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने 7 अक्टूबर को प्रसारित एक्सक्लुसिव खबर में इस बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दे दी थी. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने जोनों का जो सीमा निर्धारण,उनमें शामिल गांव और इलाकों की जानकारी दी थी हूबहू वहीं सबकुछ जेडीए की ओर जारी आदेश में हैं. आपको बताते हैं जेडीए की ओर से किस तरह पूरे इलाके को 27 जोनों में बांटा गया है.
जोन संख्या 1 से 8 तक की सीमाओं में नहीं किया है कोई बदलाव
इन आठों जोनों की सीमाएं पहले की तरह रखी गई यथावत
जोन संख्या 9 से लेकर 14 तक की सीमाओं में किया गया फेरबदल
पुराना इलाका शामिल करते हुए सीमाओं में किया बदलाव
इसके अलावा पृथ्वीराज नगर उत्तर को पूरा एक जोन और
पृथ्वीराज नगर दक्षिण का पूरा एक जोन रखा गया है अलग
जोन संख्या 15 से जोन संख्या 25 तक सृजित किए हैं नए 11 जोन
इन 11 नए जोन में शामिल किए गए हैं अधिकतर नए गांव
जेडीए रीजन के दायरे में आए अधिकतर नए गांव किए शामिल
जोन संख्या 9 में सांगानेर तहसील के राजस्व ग्राम किए हैं शामिल
जोन की सीमा पूर्व दिशा में की गई है बस्सी तहसील की सीमा तक
जोन की शेष सीमाएं पूर्ववत यथावत रखी गई हैं
जोन संख्या 10 में राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
पूर्व निर्धारित जोन सीमा के अलावा किए गए हैं शामिल
जमवारामगढ़ तहसील के राजस्व वृत नायला और
भुज के राजस्व ग्राम जोन संख्या 10 में किए हैं शामिल
जोन संख्या 11 की सीमाओं का यूं किया गया है निर्धारण
जोन संख्या 11 की उत्तर दिशा में है अजमेर रोड,पश्चिम में मौजमाबाद
एवं फागी तहसील की है सीमा,दक्षिण में माधोराजपुरा तहसील की सीमा
और जोन संख्या 14 की है सीमा,पूर्व में जोन 8 व PRN दक्षिण की है सीमा
इस जोन में शामिल किए गए हैं सांगानेर तहसील के राजस्व ग्राम
जोन संख्या 12 में सांगानेर,कालवाड़ व जयपुर तहसील के ग्राम किए हैं शामिल
इस जोन के उत्तर में जालसू व रामपुरा डाबड़ी की तहसील की है सीमा
दक्षिण में अजमेर रोड,पूर्व में जोन 7 व PRNउत्तर की है सीमा
शेष पूर्व व पश्चिम दिशा में जोन की सीमाएं रखी गई हैं पूर्ववत
जोन संख्या 13 व जोन संख्या 14 की सीमाओं का यूं किया निर्धारण
जोन संख्या 13 के उत्तर में है शाहपुरा तहसील की सीमा
पश्चिम में है चौमूं व रामपुरा डाबड़ी तहसील की सीमा
दक्षिण में जोन 2 एवं जोन 10 की सीमा तक किए शामिल
आमेर तहसील के समस्त राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
पूर्व में जमवारामगढ़ तहसील के राजस्व वृत ताला,घटवाड़ी और
भानपुर कलां के राजस्व ग्राम इस जोन में किए हैं शामिल
जोन संख्या 14 की पूर्वी,पश्चिमी व उत्तरी सीमाएं रखी गई हैं पूर्ववत
दक्षिण में चाकसू तहसील के राजस्व वृत काठावाला,तितरिया
और शिवदासपुरा के राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
जेडीए प्रशासन ने जोन संख्या एक से आठ की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि जोन संख्या 9 से 14 तक की सीमाओं में कुछ बदलाव किया गया है. मौजूदा जोन पृथ्वीराज नगर उत्तर प्रथम व द्वितीय को मिलाकर एक और पृथ्वीराज नगर दक्षिण प्रथम व द्वितीय जोन को मिलाकर एक जोन का गठन किया गया है. जोन संख्या 15 से 25 तक नए प्रशासनिक जोन स्वीकृत किए गए हैं. आपको बताते हैं इन नए 11 जोनों में कौनसे गांव और इलाके किए गए हैं शामिल
जोन संख्या 15 में शाहपुरा कस्बे सहित शामिल किए हैं राजस्व ग्राम
जेडीए रीजन के दायरे में आए शाहपुरा और
विराट नगर के समस्त राजस्व ग्राम इस जोन में किए हैं शामिल
जोन संख्या 16 में चौमूं कस्बे सहित शामिल किए हैं राजस्व ग्राम
जेडीए रीजन में शामिल चौमूं तहसील के समस्त गांव किए हैं शामिल
जोन संख्या 17 में जेडीए रीजन में शामिल जालसू तहसील के समस्त गांव
और संपूर्ण रामपुरा डाबड़ी को किया गया है शामिल
जोन संख्या 18 में जोबनेर तहसील के जेडीए रीजन में शामिल समस्त गांव
किशनगढ़ रैनवाल तहसील के 4 राजस्व ग्राम और
फुलेरा तहसील के 3 राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
जोन संख्या 19 में मौजमाबाद तहसील के राजस्व वृत बोराज,
महलां व मोखमपुरा के राजस्व ग्राम और
फुलेरा तहसल का राजस्व ग्राम सैनीपुरा को किया है शामिल
जोन संख्या 20 में मौजमाबाद तहसील के राजस्व ग्राम किए शामिल
राजस्व वृत मौजमाबाद,खुडियाला,गंगातिकलां,गिदानी के राजस्व ग्राम
और दूदू कस्बे सहित 8 राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
जोन संख्या 21 में फागी तहसील के जेडीए में शामिल समस्त गांव किए शामिल
जोन संख्या 22 में माधोराजपुरा तहसील के राजस्व ग्राम किए शामिल
जेडीए में शामिल समस्त राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
जोन संख्या 23 में चाकसू कस्बे सहित राजस्व ग्राम किए शामिल
चाकसू तहसील के राजस्व वृत चाकसू,कांदेड़ा,कोथून,
छादेलाकलां,टूटोली,तामडिया,निमोडिया के राजस्व ग्राम और
कोटखावदा तहसील के 14 राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
जोन संख्या 24 में बस्सी कस्बे सहित राजस्व ग्राम किए शामिल
राजस्व वृत कानोता,फाल्यावास,बस्सी,बांसखोह,लालगढ़,
सांभरिया के राजस्व ग्राम और
तूंगा तहसील के 25 राजस्व ग्राम किए गए हैं शामिल
जोन संख्या 25 में बस्सी तहसील के राजस्व वृत टहटडा,दूधली,
बांसखोह के राजस्व ग्राम व आंधी तहसील के 36 गांव किए शामिल
जेडीए की ओर से सृजित किए गए 11 नए जोनों के जोन उपायुक्तों का कार्यभार अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर मौजूदा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के आठ जोन उपायुक्तों और जेडीए सेवा के 4 उपायुक्तों को नए जोनों का कार्यभार दिया गया है. हर उपायुक्त को एक अतिरिक्त जोन का कार्यभार दिया गया है. इसी तरह 6 तहसीलदारों व 6 पटवारी में भी नए जोनों का कार्यभार बांटा गया है. इसी प्रकार 5 नगर नियोजकों,दो वरिष्ठ सहायक,चार कनिष्ठ सहायकों को नए जोन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसके पीछे सारी कवायद यही है कि अस्तित्व में आए नए जोन में काम शुरू कर दिया जाए.